बॉलीवुड जगत से एक बुरी खबर सामने आई है। लेखक और निर्देशक सागर सरहदी ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। इस खबर के सामने आने के बाद से ही सितारों ने सागर को सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि देना शुरू कर दिया है। सागर सरहदी 'कभी कभी', 'चांदनी' और 'सिलसिला' जैसी सुपरहिट फिल्मों के लिए जाने जाते थे।
#SagarSarhadiDemise #SagarSarhadiPassesAway